LPS
alisha
राज्‍य

लातेहार व मनिका विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान शुरू

युवाओं में है खासा उत्‍साह

Latehar :  झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 13 नवंबर की सुबह सात बजे से प्रारंभ हो गया है. लातेहार जिला के लातेहार व मनिका विधानसभा क्षेत्रों में भी मतदान का कार्य निर्धारित समय पर शुरू हो गया है. विधानसभा क्षेत्रों में कुल 567389 मतदाता हैं. जबकि कुल 679 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान को ले कर दोनो ही विधानसभा खासा उत्‍साह देखा जा रहा है. खास कर युवा मतदाताओं को वोटि‍ंंग लाइन में देखा जा रहा है. मनिका विधासनसभा क्षेत्र के महुआडांड़ प्रखंड में काफी संख्‍या में युवा मतदान के लिए निकले हैं. राजकीय मध्य विद्यालय शाहपुर में वोटर हालांकि अभी मतदान का प्रतिशत धीमा है, लेकिन जैसे जैसे दिन चढ़ेगा मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना है. प्रशासन के द्वारा मतदान केद्रों में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार तमाम सुविधायें मुहैया करायी गयी है. दिव्‍यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए मतदान  केद्रों मे व्‍हील चेयर की भी व्‍यवस्‍था की गयी है.

डीसी व एसपीभयमुक्त होकर शतप्रतिशत मतदान करने की अपील

उपायुक्‍त उत्‍कर्ष गुप्‍ता और पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने निर्भिक हो कर मतदान करने की अपील जिला वासियों से की है. उन्‍होने कहा कि एक सशक्‍त लोकतंत्र के लिए शत प्रतिशत मतदान आवश्‍यक है. उन्‍होने अपने घरों से निकलने एवं मतदान केंद्रों में जा कर मतदान करने की अपील की. आगे उन्‍होने कहा कि शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं दण्डाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने के लिए प्रशासन कृत्‍संकल्पित है.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button