
चंदवा। थाना क्षेत्र क सुदूरवर्ती पंचायत बरवा टोली के बेलंगा गांव में शनिवार अहले सुबह एक जंगली जानवर आ धमका. जानवर ने अरुण यादव पिता स्व गोपाल महतो और अरुण के चाचा संतु महतो के सात गाय एवं बैलों का शिकार कर लिया. अरुण का दावा है कि जानवर देखने में विशालकाय है और उसके गर्दन पर लंबे बाल हैं. खबर मिलने पर वन विभाग की टीम गांव पहुंचे. उन्होने मृृत जानवरों की तसवीर ली. कहा कि मुआवजे की प्रकिया शुरू की जायेगी. जानवरों का पोस्टमार्टम भी कराया जायेगा.