लातेहार जिले के बारियातू प्रखंड में एक पंचायत है अमरवाडीह. इस पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, महुआटांड़ के दोनों सहायक अध्यापकों पर ग्रामीणों ने ऑनलाइन हाजरी बना कर स्कूल से दिन भर गायब रहने की शिकायत ग्रामीणों ने की थी. शुभभ संवाद.काॅॅम ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इस पर संज्ञान लेते हुए बीईईओ नागेंद्र प्रसाद सिंह ने दोनों सहायक अध्यापकों से स्पष्टीकरण की मांग की है.
Advertisement
बीईईओ ने बताया कि उप्रावि महुआटांड़ के दोनों सहायक अध्यापक बलदेव उरांव एवं चम्मू उरांव विद्यालय से गायब रहने की जानकारी प्राप्त होने के बाद टोंटी संकुल सीआरपी विजय कुमार यादव को विद्यालय भेजकर रिपोर्ट मंगायी गयी थी. दोनों सहायक अध्यापकों से दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. उनका मानदेय स्थगित करने का निर्देश दिया गया है.
Advertisement
बीईईओ ने कहा कि निर्धारति समय से पहले विद्यलाय बंद होना गंभीर बात है और इसे कभी बरदास्त नहीं किया जायेगा. उन्होने कार्यालय कार्य विद्यालय की छुट्टी के बाद करने का निर्देश दिया. बता दें कि मंगलवार को उप्रावि के प्रधानाध्यापक बलदेव उरांव एवं सहायक अध्यापक चम्मू उरांव हाजिरी बनाकर सुबह 11 बजे स्कूल बंद कर गायब हो गये थे. उस दिन छात्रों को मध्याह्न भोजन भी नहीं मिला था.