
कमरूल आरफी (बालुमाथ)
Latehar: सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड के दरभंगा हाउस स्थित सभागार में शनिवार को आयोजित सतर्कता जागरुकता अभियान- 2024 के समापन समारोह में मगध- संघमित्रा क्षेत्र को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया. बता दें कि 16 अगस्त से 15 नवंबर 2024 तक चलने वाले इस सतर्कता जागरुकता अभियान उद्देश्य सभी को सत्यनिष्ठा, ईमानदारी और सतर्कता के मूल्यों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित करना था. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सीसीएल कमांड के तहत सभी क्षेत्रों को पुरस्कारों का वितरण था. इसमें सतर्कता जागरुकता पहल में उनके उत्कृष्ट योगदान को मान्यता दी गई. सर्वोत्तम क्षेत्र का प्रथम पुरस्कार मगध-संघमित्रा को प्रदान किया गया. अध्यक्ष-सह-प्रबंधक सीसीएल नीलेंदु कुमार सिंह के द्वारा मगध- संघमित्रा क्षेत्र को सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
Advertiseemt
कार्यक्रम में सीसीएल के अध्यक्ष-सह- प्रबंधक सहित कोल इंडिया के मुख्य सतर्कता अधिकारी ब्रजेश कुमार त्रिपाठी, सीसीएल के कार्यात्मक निदेशकगण, सीसीएल सीवीओ पंकज कुमार, डीआईजी सीआईएसएफ़ सुमंतो सिंह, सीसीएल के क्षेत्रों के महाप्रबंधक एवं अन्य शीर्ष प्रबंधन अधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे.