Latehar: जिले के लाभर नाका पिकेट में तैनात सीआरपीएफ जवान के सिर में गोली लगने की सूचना है. संतोष कुमार यादव नामक उक्त जवान विधानसभा चुनाव के दौरान लाभर नाका में तैनात थे. बुधवार की सुबह पिकेट में दुर्घटनावश हुई फायरिंग ( एक्सीडेंटल फायरिंग) में गोली उसके सिर पर लग गयी. इसके बाद जवान को आनन फानन में एमएमसीएस, मेदिनीनगर ले जाया गया. यहां उसका प्राथमिक इलाज कर रिम्स रेफर कर दिया गया. उसे एयरलिफ्ट कर रांची ले जाने की तैयारी की जा रही है.
घटना की सूचना अस्पताल पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी
घटना की सूचना मिलने पर पलामू रेंज के डीआईजी वाईएस रमेश, सीआरपीएफ के डीआईजी पंकज कुमार, पलामू एसपी रीष्मा रमेशन और सीआरपीएफ के आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे और जवान का हाल चाल जाना. जख्मी जवान संतोष कुमार यादव बिहार के रहने वाले हैं. जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव को ले कर पलामू प्रमंडल में 150 से अधिक सीआरपीएफ कंपनियों को तैनात किया गया है.