alok neew
lps 1
dps 1
alisha 1
राज्‍य

हाइवा मे आग लगाने वाले गिरोह के पांच अपराधी धराये, गये जेल

आपराधिक गिरोह बना कर लेवी वसूलते थे

कमरूल आरफी, बालुमाथ

Latehar: पुलिस ने हाइवा वाहन को आग के हवाले करने वाले आपराधिक गिरोह के पांच अपरााधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना गत पांच नवंबर की है.  ग्राम गोलीटांड चौक के पास मगध कोलयरी से कोयला लोड कर‌के आ रही एक  टेलर हाईवा एवं 14 चक्का ट्रक को अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा आग लगा दिया गया था. मौके पर फायरिंग की भी की गयी थी. उग्रवादी संगठन जेजेएमपी (JJMP) उग्रवादी संगठन का पर्चा भी छोड़ा गया था. परचे में सभी ट्रांसपोर्टरों को जेजेएमपी के विक्रम जी के द्वारा लेवी नहीं देने वाले के विरुद्ध विध्वंसक कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई थी. इस आशय की जानकारी एक प्रेस वार्ता मे  एसडीपीओ विनोद रवानी ने दी.

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता

  • 1. फलेन्द्र गंझू, पिता ठाकुर दयाल गंझू, ग्राम भंगिया बरवाटोला, थाना बालुमाथ, जिला लातेहार,
  • 2. रोहन गंझू, पिता करम गझू, ग्राम भगिया बरवाटोला, थाना बालुनाथ, जिला लातेहार
  • 3. राजेन्द्र गझू, पिता सुखदेव गझू, ग्राम भगिया बरवाटोला, थाना बालुमाथ, जिला लातेहार
  • 4. संजय राम, पिता विशुन राम, ग्राम बघमरी, थाना नैकलुस्कीगंज, जिला रांची
  • 5. सुनिल भगत, पिता बासुदेव भगत, ग्राम सीरम, थाना बालुमाथ, जिला लातेहार
Advertisement

इस संबंध में बारियातु थाना कांंडसख्या 70/24, दिनांक  06.11.2024 तथा बीएनएस की धारा 126(1)/115(1)/109(1)/324(5)/ 324(6)/308(2)/308(4) एवं 27 आर्म्स एक्ट व 17 सीएलए एक्ट दर्ज किया गया था. पुलिसिया अनुसंधान में पाया गया कि इस घटना में अपराधिक गिरोह बनाकर दस अभियुकों के द्वारा अंजाम दिया गया था. पुलिस ने गिरोह के पांच अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया है. पांचों अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. पुलिस ने घटन मे प्रयुक्‍त हथियारों को उनकी निशानदेही पर बरामद किया है. बताया जाता है कि इन 10 अपराधियों के द्वारा आपराधिक गिरोह बना कर जेजेएमपी के नाम पर चतरा, लातेहार और रांची जिलों के कोयला ट्रांसपोर्टर, ठेकेदारों व व्यापारियों को धमकी दे कर लेवी वसूलने का कार्य किया जाता था. इस गिरोह में शामिल कई सदस्य पूर्व में माओवादी एवं अन्य उग्रवादी संगठन के सदस्य भी रह चुके हैं.

Advertisement

  • इस छापामारी अभियान में एसडीपीओ विनोद रवानी, इंस्पेक्टर परमानंद बिरुआ, बारियातु थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार, बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, पुअनि रितेश तिग्गा, अमरवाडीह पिकेट प्रभारी अनुभव कुमार सिन्हा, निर्मल कुमार मंडल, गौतम कुमार, होसेंग डांग, सुरेश कुमार सिंह, छोटू पांडा तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button