
कलरूल आरफी (बालूमाथ)
Latehar: इन दिनों बालुमाथ के कई इलाकों में पागल कुत्ते का आतंक बढ़ गया है. आये दिन पागल कुत्ते किसी ने किसी को काट रहे हैं. अब तक आधा दर्जन से अधिक लोगों को पागल कुत्ते ने काटा है. जानकारी के अनुसार चांदनी कुमारी उम्र 10 वर्ष पिता लालदेव गंझू, अमैरीया खातून उम्र 30 वर्ष पति मो० मुख्तार मियां, राजकुमार उम्र 32 वर्ष, आनंद कुमार उम्र 10 वर्ष पिता नागेश्वर गंझू, फुलवा देवी उम्र 23 वर्ष पति सानू गंझू, कुलदीप गंझू उम्र 38 वर्ष पिता मंगल गंझू सभी ग्राम सेमरसोत को पागल कुत्ते ने काट कर घायल कर दिया है.
Advertisment
घायल लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालूमाथ लाया गया. यहां डॉ ध्रुव कुमार महतो ने घायलों का इलाज किया. डॉ ध्रुव कुमार महतो ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों की स्थिति सामान्य है व सभी खतरे से बाहर हैं. उन्होने बताया को सबों को एंटी- रेबिज का इंजेक्शन लगाया गया है और तय समय पर अन्य इंजेक्शन भी लगाने की हिदायत दी गयी है.