राज्य
कोलेबिरा-गुमला रोड पर सड़क हादसा, कोई हताहत नहीं

सिमडेगा। कोलेबिरा-गुमला रोड पर डॉन बॉस्को स्कूल के पास जामटोली में एक सड़क हादसा हुआ. एक तेज रफ्तार टेलर अपना संतुलन खो बैठा और सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराया. टक्कर में वाहन को भारी क्षति पहुंची है. हालांकि दुर्घटना में चालक बाल-बाल बच गया.स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सड़क पर ऐसी घटनाएं अक्सर होती है. हादसे की सूचना मिलते ही कोलेबिरा पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
Advertisement
आवश्यक सुरक्षा उपायों की मांग
स्थानीय निवासियों ने इस क्षेत्र में सड़क सुरक्षा उपायों की मांग की है. उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि सड़क पर स्पीड ब्रेकर और उचित संकेतक लगाए जाएं ताकि ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके.फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.चालक की हालत स्थिर बताई जा रही है.