बरवाडीह (लातेहार)। बरवाडीह विद्युत सब स्टेशन में कार्यरत तीन कर्मियों के तबादला के बाद उन्हें एक समारोह में विदाई दी गयी. बता दें कि सब स्टेशन मे कार्यरत मनिद्र कुमार का रांची, अजय गुड़िया का खुटी और श्रीकांत सिंह का साहेबगंज तबादला हो गया है. सब स्टेशन के अन्य दैनिक भोगी कर्मियों के द्वारा अंग वस्त्र और उपहार भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया और भावभीनी विदाई दी गई.
Advertisement
विदाई के बाद श्रीकांत नें कहा कि सरकारी सेवा मे तबादला नियमित प्रकिया है. एक दशक से अधिक समय बरवाडीह मे सेवा देने के दौरान सभी के साथ एक परिवारिक संबध स्थापित हो गया. बरवाडीह व यहां के लोग सदा उनके जेहन में रहेगें. यहां गुजारा गया हर क्षण उनके जीवन मे यादगार रहेगा. विदाई समारोह के दौरान मौके पर पंकज कुमार, संतोष कुमार, निर्मल यादव, बीरेंद्र कुमार, रितेश कुमार व मुन्ना अंसारी समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.