LPS
alisha
राज्‍य

जेंडर हिंसा हमारे घर से ही शुरू होती है: हेंब्रम

जेंडर आधारित नई चेतना अभियान पर जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Latehar, 26 Nov. 2024

लातेहार: समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम ने जेंडर से संबंधित हिंसा को बहुत ही सरल एवं सहज भाषा में बताया कि हिंसा तो हमारे घर से ही रोजाना शुरुआत होती है. इस पर  अंकुश लगाना हमलोगों की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. हम जागरूक होगें तभी आप दूसरों को जागरूक कर सकेगें. श्रीमती हेंब्रम मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में  पलाश जेएसएलपीएस जिला मिशन प्रबंधन इकाई लातेहार के तत्वावधान में जेंडर आधारित नई चेतना (पहल बदलाव की) को लेकर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित कर रही थीं.

Advertisement

इससे पहले  श्रीमती हेंब्रम के अलावा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी लातेहार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला प्रबंधक रोजालिया लकड़ा, कविश कुमार, अंकित कुमार, सुजीत कुमार एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यशाला में रोजाना के जीवनशैली के आधार पर बहुत ही सरल भाषा में कई जानकारी उपलब्ध कराई गई.

Advertisement

कार्यशाला में समाज कल्याण विभाग से मिलने वाली महिलाओं एवं बच्चों के लिए सरकारी योजनाओं को विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गयी. जिला कार्यक्रम प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि नई चेतना अभियान 25 नवंबर से 23 दिसंबर 2024 तक चलाया जायेगा. इसमें आंगनबाड़ी सेविकाओं से समन्वय स्थापित कर धरातल पर काम करने की आवश्यकता है,  ताकि इन कुरितियां से महिला और बच्चों को बचाया जा सके. 

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button