लातेहार। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में व्यवहार न्यायालय में संविधान दिवस मनाया गयात्र इस मौके पर जिला के न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता, व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी एवं पारा लीगल वोलंटियर ने संविधान के प्रस्ताना को पढ़ा और इसे आत्मसात करने शपथ ली. लोगों को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह ने कहा कि भारत का संविधान भारत के लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष, समतावादी ढांचे को परिभाषित करने वाला आधरभूत दस्तावेज है.
Advertisement
उन्होने कहा कि हमारा संविधान नियमों और कानूनों का एक समूह है जो किसी देश के संचालन और नियंत्रण को विनियमित करता है. भारत सरकार के राजनीतिक सिद्धांत, अभ्यास और शक्तियां संविधान पर ही आधारित हैं. उन्होंने कहा कि देश का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारा यह कर्तव्य है कि हम अपने संविधान का सम्मान करें.
Advertisement
पीडीजे ने कहा कि देश आजाद होने के बाद हर भारतीय नागरिक संविधान द्वारा उसे दिये गये मौलिक अधिकारों का आंनद लेते आ रहा है. लेकिन इसके साथ साथ देश के कानून का पालन करने और संविधान में दिये गये मौलिक कर्तव्यों को निभाने का भी संकल्प लेना चाहिए. उन्होने कहा कि अपने कर्तव्य पथ पर चलते हुए ही हम देश को विकास की नई उंच्चाई पर ले जा सकते हैं. इस मौके पर सभी न्यायिक पदाधिकारी, बार एसोसिएशन के अधिवक्ता और व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी व पीएलवी के सदस्य मौजूद थे.