राज्य
ट्रक ने बाइक सवार को लिया चपेट में, रेफर

लातेहार। एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. इसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी पहचान बरवाडीह के हुटार ग्राम निवासी अनंत कुमार (30) पिता भोला कुमार के रूप में की गयी है.
Advertisement
घटना बरवाडीीह थाना क्षेत्र के डोरमी के पास घटी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायल को बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां डॉ जुबेर अहमद व ड्रेसर बबलू सिंहा ने घायल का प्राथमिक उपचार किया.
Advertisement
उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए डालटनगंज एमएमसीएच रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार अनंत डालटनगंज से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान डोरमी ग्राम के पास तेज गति से आ रही ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दिया. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया.
Advertisement
