Latehar: लातेहार की प्रतीक्षा नगेशिया आगामी 24 नवंबर से एक जनवरी तक उड़ीसा में होने वाली एफजीएफआई राष्ट्रीय एथलेटिक्स अंडर’17 बालिका प्रतियोगिता में भाग लेगी. उसका सेलेक्शन ट्रिपल जंप प्रतियोगिता के लिए किया गया है. प्रतीक्षा नगेशिया खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, रांची झारखंड के तत्वावधान में लातेहार जिला खेल पदाधिकारी कार्यालय द्वारा संचालित आवासीय एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र, महुआडांड़ की खिलाड़ी है.
Advertisement
बता दें कि गत दिनों खेलगांव, रांची में एसजीएफआई एथलेटिक्स अंडर- 17 बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था और प्रतीक्षा ने इस प्रतियोगिता के ट्रिपल जंप में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था. प्रतीक्षा 21 से 23 नवंबर तक रांची, होटवार में आयोजित एसजीएफआई एथलेटिक्स प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगी और उसके बाद टीम के साथ राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए उड़ीसा रवाना होगी. प्रतीक्षा नगेसिया वर्तमान वर्ष में लातेहार जिला से राष्ट्रीय एसजीएफआई एथलेटिक्स प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाली एक मात्र खिलाड़ी है.
Advertisement
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन पर जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार, एथलेटिक्स प्रशिक्षक आलोक कुमार, वॉलीबॉल प्रशिक्षक प्रवीण मिश्रा, हॉकी प्रशिक्षण अमिता रंजन मिंज, सरिता एक्का, पीटर किंडो, तरसीयुश कुजूर, जीवन किशोर मिंज, सुधीर खाखा, कमलेश उरांव, सुमित उरांव व सुरेश उरांव ने प्रतीक्षा नगेसिया को बधाई और बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी है.