Latehar: जिले के बारियातू प्रखंड के अमराडीह पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय ,महुआटांड़ के दो शिक्षकों के द्वारा ऑनलाइन हाजरी बना कर पूरे दिन गायब रहने का मामला प्रकाश में आया है. विद्यालय के सहायक अध्यापक चमू उरांव और सरकारी शिक्षक बालदेव राम पर यह आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. आरोप है कि उक्त दोनो शिक्षक पिछले कई दिनों से स्कूल में पहुंचकर ऑनलाइन उपस्थिति तो बनाते हैं, लेकिन उसके बाद वे विद्यलाय में छुट्टी होने तक गायब रहते हैं और ऐसा पिछले कई दिनों से हो रहा है.
Advertisement
इसका खुलासा तब हुआ जब गांव के कुछ ग्रामीण स्कूल परिसर के पास से गुजर रहे और इस दौरान उन्होने बच्चों को स्कूल परिसर से बाहर खेलते पाया. ग्रामीणों ने जब पूछा तो कक्षा पांचवी की एक छात्रा ने बताया एक शिक्षक अपने घर खाना खाने गए हैं और दूसरे शिक्षक को बुखार है. दोनो शिक्षकों ने बच्चों से कहा है कि हल्ला मत करना, हम लोग खाना खाकर आ रहे हैं. ग्रामीणों ने देखा कि विद्यालय के कार्यालय में ताला लटक रहा है. बच्चों की उपस्थिति भी कम थी. मात्र 10-12 छात्र ही मौजूद थे, जबकि बच्चों ने बताया कि विद्यालय में कम से कम 50 नामांकित बच्चे हैं. इधर, ग्रामीणों ने जब शिक्षकों से इस संबंध में पूछताछ की तो उन्होने कहा कि उच्च अधिकारियों ने उन्हें फील्ड विजिट करने का निर्देश दिया है, इस कारण स्कूल बंद कर दिया गया.
Advertisement
हैरानी तो यह है कि सुबह 9:30 बजे स्कूल खुला और 11 बजे स्कूल को बंद कर दिया गया. बच्चों को चावल नहीं होने का हवाला देकर कई दिनों से मध्याह्न भोजन भी नहीं दिया जा रहा है. इधर डीएसई गौतम कुमार से पूछ जाने पर उन्होने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए. जांच में अगर मामला सही पाया गया तो कार्रवाई की जायेगी.