Latehar: जिले में उग्रवादियों ने एक बार फिर अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करायी है. मंगलवार की रात उग्रवादियों के एक सशस्त्र दस्ते ने हेरंहज थाना क्षेत्र के लात जंंगल के पास तुबेद कोल माइन से कोयला परिवहन में लगी पांच हाइवा वाहन को आग के हवाले कर दिया है.
उग्रवादी संगठन जेपीसी (झारखंड प्रस्तुति कमिटि) ने घटना स्थल पर परचा छोड़ कर घटना की जिम्मेवारी ली है.पर्चे में कहा गया कि जब झारखंड राज्य हमारा है तो अधिकार भी हमारा हो. आगे कहा गया है कि तुबेद कोल माइन से हो रहे कोयला की ट्रांसपोटिंग, लोडिंग और मिट्टी कटाई समेंत अन्य कार्यों में जब तक संगठन से बातचीत नहीं हो जाती है तब तक काम बंद रखें, बात नहीं मानने पर संगठन के द्वारा फौजी कार्रवाई की जायेगी. इस कार्रवाई से जानमाल का जो भी नुकसान होगा उसका जिम्मेवार खुद कंपनी और कंपनी के लोग होगें. जानकारी के अनुसार उग्रवादियों की संख्या 10 से 12 थी. जैसी की सूचना है कि हाइवा को आग लगाने के बाद उन्होने हाइवा चालकों के साथ मारपीट भी की है.
Advertisement
Advertisement
अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंची
हाइवा चालकों के द्वारा ट्रांसर्पोट कंपनी को घटना की सूचना दी गयी. कंपनी ने इसकी सूचना थाना और अग्निशमन को दी. सूचना मिलने पर लातेहार से फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंच कर हाइवा मे लगी आग पर काबू पाया. घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. बता दें कि इससे पहले भी उग्रवादी संगठनों के द्वारा तुबेद कोल माइन में कोयला परिवहन में लगी हाइवा को आग के हवाले किया जा चुका है. यहां तक कि उग्रवादियों ने तुबेद कोल माइन के कांटा घर को भी आग के हवाले कर दिया था.