सिमडेगा: दो अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि तीन मोटरसाइकिल सवार घायल हो गये. बोलबा प्रखंड के समसेरा मोड़ के पास मोटरसाईकिल दुर्घटना में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह समसेरा मोड़ के पास तीन व्यक्ति एक अपाची बाईक में सवार होकर बोलबा की ओर आ रहे थे. इसी क्रम में मोड़ के पास एक बड़े पेड़ में मोटरसाइकिल चालक ने टक्कर मार दिया. इस दुर्घटना में मिसर टेटे पिता निर्दोष टेटे का हाथ टूट गया. अमित टेटे पिता सुलेमान टेटे एवं प्रवीण केरकेट्टा पिता एलोन केरकेट्टा सिर में गंभीर चोटें आई है.
Adevertisement
तत्काल एम्बुलेंस एवं बोलबा पुलिस की सहायता से ईलाज के लिए बोलबा अस्पताल ले जाया गया है. जानकारी के अनुसार सभी लोग कादोपानी अंबा टोली गांव के रहने वाले हैं. वहीं दुर्घटनाग्रस्त हुए बाईक को समसेरा निवासी बादल नामक युवक लेकर फरार हो गया. दूसरी घटना कोलेबिरा जंगल में हुई. यहां मोटरसाइकिल से उतरकर सड़क पार कर रहे व्यक्ति को अज्ञात ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. गंभीर अवस्था में उसे सदर अस्पताल लाया गया. यहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान सोनू बड़ाईक खिजरी नवाटोली के रूप की गयी है.