LPS
alisha
राज्‍य

प्रकाश राम की जीत आम आवाम की जीत है: रितेश महलका

प्रज्ञा केंद्र संचालकों ने मतदाताओं का आभार प्रकट किया

निहित कुमार
लातेहार : झारखंड राज्य प्रज्ञा केंद्र संचालक संघ के प्रदेश महासचिव रितेश महलका ने संपन्‍न हुए विधानसभा चुनाव 2024 में भाजपा प्रत्‍याशी प्रकाश राम के विजयी होने पर तमाम प्रज्ञा केंद्र संचालकों एवं आम मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया है. उन्‍होने यूनियन के जिला कमिटि के तमाम अधिकारी और सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यूनियन के हरेक VLE (प्रज्ञा केंद्र संचालकों) ने पूरी निष्‍ठा के साथ कार्य किया है. उन्‍होने कहा कि विधायक प्रकाश राम प्रज्ञा केंद्र संचालकों के उम्मीद पर पूरे खरा उतरेंगे.

Advertisement

रितेश महलका ने शांतिपूर्ण तरीके से मतदान व मतगणना कार्य संपन्‍न कराने पर उपायुक्‍त उत्‍कर्ष गुप्‍ता एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को भी धन्‍यवाद दिया. कहा कि प्रशासन की तत्‍परता और सक्रियता के कारण ही चुनाव व मतगणना शांतिपूर्ण संपन्‍न हो सका. उन्‍होने वीएलई को भी इस महापर्व के दौरान सेवा करने का अवसर प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया. ज्ञात हो कि VLE (प्रज्ञा केंद्र संचालक) चुनाव प्रक्रिया के दौरान केंद्रों पर होने वाली वेबकास्टिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है और इस कारण भी कदाचार मुक्त चुनाव भी संपन्न हो पाता है.

Advertisement

 

 

 

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button