भाजपा की सरकार ने नक्सलवाद खत्म करने का काम किया है: मनोज तिवारी
लातेहार के सरयु में भाजपा के चुनावी सभा को किया संबोधित, हरिकृष्ण सिंह को जीताने की अपील की

Latehar: दिल्ली के भाजपा सांसद एवं भोजपुरी गायक व अभिनेता मनोज तिवारी ने 10 नवंबर को लातेहार जिले के सरयु प्रखंड में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होने मनिका विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी हरिकृष्ण सिंह को विजयी बनाने की अपील की. आगे कहा कि सरयु एवं आसपास का क्षेत्र घोर नक्सलवाद क्षेत्र था. आज जहां यह कार्यक्रम हो रहा है वहां लोग दिन में भी आने में डरते थे. लेकिन जब झारखंड में भाजपा की सरकार आयी तो उन्होने यहां से नक्सलवाद को खत्म करने का काम किया. लेकिन आज इस सोनाकर झारखंड को किसी को नजर लग गयी है. महागठबंधन की सरकार ने इस झारखंड को विकास के मामले में काफी पीछे धकेल दिया है. उन्होने एक गीत गा कर इस दर्द को बंया किया और कहा कि अब जनता की बारी है. जनता एक बार फिर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाये.
पीएम मोदी के साथ काम करके खुशी मिलती है
उन्होने कहा कि जिस क्षेत्र में भाजपा का विधायक होता है वहां का बच्चा बच्चा विधायक होता है. अगर यहां से हरिकृष्ण सिंह चुनाव जीतते हैं तो यहां का बच्चा बच्चा विधायक होगा. उन्होने कहा कि वे एक गायक और अभिनेता हैं, लेकिन देश के शोषित, पीडि़त, वंचित दलित, गरीब आदिवासी, बेटी-रोटी और माटी के लिए अपना काम छोड़ कर प्रधानमंत्री नरेंद्र के साथ चल दिया. उन्होने कहा कि पहले जब वे राजनीति में नहीं थे, तो गायक व अभिनेता के रूप में बहुत पैसा मिलता था, लेकिन उन्हें नरेंद्र मोदी जी के साथ काम करके जितना संतोष व सुकून मिलता है. जो काम हम हीरो बन कर नहीं कर सकते थे, वह काम वे नरेंद्र मोदी के साथ नेता बन कर रहे है. उन्होने कहा कि आज झारखंड में घुसपैठियो को शरण दी जा रही है. भाजपा की सरकार आते ही उन्हें बाहर खदेड़ा जायेगा. प्रत्याशी हरिकृष्णा सिंह ने अपने पहले के दस साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया और कहा कि पिछले पांच सालों में मनिका विधानसभा क्षेत्र का विकास थम गया है. मौके पर जिला प्रभारी मुकेश रंजन सिन्हा, भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज सिंह, राकेश दुबे, बंसी यादव, छोटू राजा व आजसू जिला अध्यक्ष अमित पांडेय समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे. इससे पहले जिला अध्यक्ष पंकज सिन्हा व हरिकृष्ण सिंह ने मनोज तिवारी को बुके भेंट किया.