एनजीटी की प्रतिबंधि हटने के बावजूद नहीं हो रहा बालू का उठाव
, विकास कार्य प्रभावित, इसका फायदा उठा रहें हैं बिचौलिए

मो अली राजा आलम (महुआडांड़)
Latehar: बालू उठाव पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) का प्रतिबंध हटा लेने के बावजूद भी महुआडांड़ प्रखंड में बालू का उठाव नहीं हो पा रहा है. इस कारण न सिर्फ सरकारी निर्माण कार्य वरन नीजि निर्माण कार्यों पर खासा असर पड़ रहा है. बता दें कि महुआडांड़ में 15 अक्टूबर को ही एनजीटी के द्वारा बालू उठाव पर लगी रोक क़ो हटा लिया गया हैं. लेकिन महुआडांड प्रखंड के किसी बालू घाट से बालू का उठाव नहीं शुरू किया गया है.
Advertisement
बालू उठाव के लिए न तो प्रशासनिक और ना ही सरकार के स्त्र से कोई कार्रवाई की जा रही है. इस कारण पीएम आवास व अबुआ आवास समेत सभी सरकारी और निजी विकास कार्य योजना पूरी तरह प्रभावित है. हालांकि इस अवसर पर लाभ यहां के बिचौलिए भरपूर ठा रहें हैं. बाजार में तीन से चार गुणा दर पर बालू बेचा जा रहा है. इससे एक ओर ने सिर्फ राज्य सरकार को राजस्व की हानि उठानी पड़ रही है तो दूसरी ओर लोगों को उच्चे दामों पर बालू खरीदना पड़ रहा है.