
शुभम संवाद
बालूमाथ। घर की छत से गिर कर घायल हुई चार वर्षीय सलेहा परवीन की मौत रांची में इलाज के क्रम में हो गयी. बता दें कि रविवार को हेरहंज प्रखंड के चिरू पंचायत के बड़का रोहन निवासी मो इमरोज की चार वर्षीय पुत्री सलेहा परवीन अपने घर के छत पर खेल रही थी. खेलने के दौरान अनियंत्रित होकर बच्ची छत से नीचे गिर गई. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजनों ने आनन फानन में घायल बच्ची को बालूमाथ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. यहां चिकित्सक सुरेंद्र कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार की गई. प्राथमिक उपचार के उपरांत बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने उसे रिम्स रांची रेफर कर दिया था. सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.