LPS
alisha
राज्‍य

 राख बुधवार के साथ ईसाई धर्मावलंबियों का पवित्र चालीसा काल शुरू

लातेहार। बुधवार को राख (ऐश) बुधवार के साथ कैथोलिक विश्वासियों का चालीसा काल शुरू हो गया है. डाल्टेनगंज धर्मप्रांत विशप थियोडोर मस्कारेन्हास ने महुआडांड़ मायापुर और गारू के मारोमार जंगल के बीच में बसे सुरकुमी गांव में जा कर लोगों के लिए रखबुध मिस्सा अर्पण किया. बिशप ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी आज से हम चालीसा काल में प्रवेश कर रहे हैं.

Advertisement

यह काल हम सबों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण काल हैं. इस कल के दौरान हम अपने सभी अच्छाइयों और बुराईयों को सही रूप से जानने की कोशिश करते हैं. बुराईयों को त्यागने और अच्छाइयों के रास्‍तें पर चलने का प्रण लेते हैं. आज आपके माथे पर यह रखा लगाकर आपको एहसास कराया जाता है कि यह शरीर मिट्टी से बना है और मिट्टी में ही मिल जाएगा. लेकिन  जो आत्मा है वह कभी नहीं मारेगा. वह अमर है.

Advertisement

rani

इसलिए आत्मा को पवित्र और सुंदर बनाए रखने के लिए कार्य करें.  बिशप ने कहा की चालीसा काल में हम प्रेम, भाईचारा, सहयोग , प्रार्थना और उपवास का जीवन जीना चाहिए. यह कल हमारे टूटे रिश्तों को जोड़ने का काल है. संत जोसफ चर्च महुआडंड में फादर सुरेश किंडो ने कहा सभी लोगों को इस चालीसा काल में मेल प्रेम से रहना चाहिए. हमारे जीवन में जितनी भी बुराईयां हैं, उन्हें छोड़ना है.

Advertisement

मौके पर फादर और सिस्टर के द्वारा उपस्थित ईसाई धर्मावलंबियों के माथे पर राख लगा कर इस पवित्र महीना का शुभारंभ किया गया. महुआडांड़ प्रखंड के गोठगांव, साले, चेतमा और पकरीपाठ सहित कई अन्य चर्च में मिस्सा पूजा किया गया. मौके पर हेड प्रचारक आनंद के साथ भारी संख्या में श्रद्धालु भाग लिया.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button