राज्य
राख बुधवार के साथ ईसाई धर्मावलंबियों का पवित्र चालीसा काल शुरू

लातेहार। बुधवार को राख (ऐश) बुधवार के साथ कैथोलिक विश्वासियों का चालीसा काल शुरू हो गया है. डाल्टेनगंज धर्मप्रांत विशप थियोडोर मस्कारेन्हास ने महुआडांड़ मायापुर और गारू के मारोमार जंगल के बीच में बसे सुरकुमी गांव में जा कर लोगों के लिए रखबुध मिस्सा अर्पण किया. बिशप ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी आज से हम चालीसा काल में प्रवेश कर रहे हैं.
Advertisement
यह काल हम सबों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण काल हैं. इस कल के दौरान हम अपने सभी अच्छाइयों और बुराईयों को सही रूप से जानने की कोशिश करते हैं. बुराईयों को त्यागने और अच्छाइयों के रास्तें पर चलने का प्रण लेते हैं. आज आपके माथे पर यह रखा लगाकर आपको एहसास कराया जाता है कि यह शरीर मिट्टी से बना है और मिट्टी में ही मिल जाएगा. लेकिन जो आत्मा है वह कभी नहीं मारेगा. वह अमर है.
Advertisement
