सिमडेगा: भाजपा प्रदेश कमेटी ने कई वरिष्ठ पदधारियों को पार्टी से किया निष्कासित
पार्टी के अंदर अनुशासनात्मक कार्रवाई माना जा रहा है

Ranchi Desk
झारखंड के सिमडेगा से बड़ी खबर सामने आ रही है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश कमेटी ने सिमडेगा जिले के कई वरिष्ठ पदधारियों और कार्यकर्ताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इस कार्रवाई में भाजपा सिमडेगा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय ठाकुर, सत्यानारायण प्रसाद, अनूप प्रसाद, रामकृष्ण महतो समेत अन्य प्रमुख नेताओं का नाम शामिल है. प्रदेश कमेटी द्वारा इन नेताओं को निष्कासित करने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है. लेकिन इसे पार्टी के अंदर अनुशासनात्मक कार्रवाई माना जा रहा है.
Advertisement
सूत्रों का कहना है कि इस फैसले के पीछे पार्टी विरोधी गतिविधियों या संगठनात्मक अनुशासन का उल्लंघन जैसे कारण हो सकते हैं. राजनीति पर नजर रखने वाले बताते हैं कि प्रदेश भाजपा नेतृत्व का ह फैसला सिमडेगा जिले में भाजपा के स्थानीय संगठन पर बड़ा असर डाल सकता है. निष्कासित किए गए नेताओं का जिले में पार्टी संगठन को मजबूत करने में योगदान रहा है. इस घटनाक्रम ने स्थानीय कार्यकर्ताओं के बीच असंतोष पैदा कर दिया है. भाजपा प्रदेश कमेटी या स्थानीय इकाई की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस पर और अधिक जानकारी सामने आएगी.
Advertisement
राजनीतिक समीकरणों पर असर
इस कार्रवाई से सिमडेगा जिले के राजनीतिक समीकरण प्रभावित हो सकते हैं. आगामी चुनावी तैयारियों के मद्देनजर यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी किस तरह से अपनी रणनीति तय करती है और निष्कासित नेताओं की प्रतिक्रिया क्या होती है.