LPS
alisha
dipak
रांची

10 वीं जैक बोर्ड की हिंदी व विज्ञान की परीक्षा रद्द

रांची। झारखंड अधिविध परिषद (जैक) की 10वीं की परीक्षा के  हिंदी और विज्ञान सैद्धांतिक का पेपर लीक हो गया. जांच में यह सही पाया गया. इसके बाद झारखंड राज्य में परीक्षा रद्द कर दी गयी है. बता दें कि दो दिन ही पहले ही पेपर लीक हो गया था.

विज्ञापन

वाट्सएप्‍प पर पेपर सर्कुलेट किये जा रहे थे. आरोप है कि तीन-तीन हजार रूपये में पेपर दिये जा रहे थे. जैक ने जब उस पेपर की ओरिजनल पेपर से मिलान किया तो वह हुबहु पाया गया. इसके बाद जैक ने पेपर कैंसिल कर दिये.

विज्ञापन

हालांकि हिंदी की परीक्षा पिछले 18 फरवरी को ले ली गयी थी. 20 फरवरी को साइंस की परीक्षा थी, लेकिन उससे पहले ही पेपर लीक हो गया. जैक पेपर लीक के दोषियों की जांच में जुट गया है.

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555
Back to top button